100+ Happy Navratri Wishes, Whatsapp Status Navratri Special

नवरात्रि(Navratri 2020) यानी कि नौ रातें. शरद नवरात्र (Sharad Navratri) हिन्‍दुओं के प्रमुख त्‍योहारों में से एक हैं जिसे दुर्गा पूजा (Durga Puja) के नाम से भी जाना जाता है.इस बार शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्‍टूबर तक है.

Shardiya Navratri 2020​: नवरात्रि शक्ति साधना का पर्व है. वैसे तो माता का प्रेम अपनी संतान पर सदा ही बरसता रहता है, पर कभी-कभी यह प्रेम छलक पड़ता है, तब वह अपनी संतान को सीने से लगाकर अपने प्यार का अहसास कराती हैं, संरक्षण का आश्वासन देती हैं. नवरात्रि की समयावधि भी आद्यशक्ति की स्नेहाभिव्यक्ति का ऐसा ही विशिष्ट काल है. यही शक्ति विश्व के कण-कण में विद्यमान है. शास्त्रकारों से लेकर ऋषि-मनीषियों सभी ने एकमत होकर शारदीय नवरात्रि की महिमा का गुणगान किया है.




नवरात्रि के पावन पर्व पर देवता अनुदान-वरदान देने के लिए स्वयं लालायित रहते हैं. नवरात्रि की बेला शक्ति आराधना की बेला है. माता के विशेष अनुदानों से लाभान्वित होने की बेला है. हम चाहें या न चाहें परिवर्तन तो होना ही है, सृष्टि की संचालिनी शक्ति इस विश्व-वसुन्धरा के कल्याण के लिए कटिबद्ध है. आत्मसुधार कर हम भी उसके उद्देश्य में सहयोगी बनें, यही इस नवरात्रि का संदेश है.

नवरात्रि (Navaratri or Navratri 2020) यानी कि नौ रातें. शरद नवरात्र (Sharad Navratri) हिन्‍दुओं के प्रमुख त्‍योहारों में से एक हैं जिसे दुर्गा पूजा (Durga Puja) के नाम से भी जाना जाता है. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि (Navratri 2020) के नौ दिनों को बेहद पवित्र माना जाता है. इस दौरान लोग देवी के नौ रूपों की आराधना कर उनसे आशीर्वाद मांगते हैं. मान्‍यता है कि इन नौ दिनों में जो भी सच्‍चे मन से मां दुर्गा की आराधना करता है उसकी सभी इच्‍छाएं पूर्ण होती हैं. यह पर्व बताता है कि झूठ कितना भी बड़ा और पाप कितना भी ताकतवर क्‍यों न हो अंत में जीत सच्‍चाई और धर्म की ही होती है.

इस पावन त्यौहार के उपलक्ष में हम आपके लिए Navratri Sms Wishes in Hindi, Maa Ka Aashirvad, Mata ki Wishes, Quotes, Whatsapp Messages, Shayari In Hindi, Navratri Wishes,Images, Sms, Quotes, Messages आदि की जानकारी लाए हैं जिससे आप अपने रिश्तेदारों के साथ व्हाट्सप्प या फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं|

Looking for navratri status for Whatsapp in hindi language and font. Here is the collection below of best navratri status and navratri sms. Navratri also call Sharad Navratri , Chaitra Navratri ninth day is celebrated as Ram Navami , after Sharad Navratri next day is celebrated as Dussehra / Vijayadashami . Navaratri is a festival dedicated to the worship of the Hindu deity Durga. Comment below with your own statuses, which will help us to increase this list.

Hindi Navratri status for Whatsapp , Facebook and SMS, नवरात्री स्टेटस

मां का पर्व आता है
हजारों खुशियां लाता है;
इस बार मां आपको वो सब दे;
जो आपका दिल चाहता है।
शुभ नवरात्रि!

प्यार का तराना उपहार हो;
खुशियों का नजराना बेशुमार हो;
ऐसा नवरात्री उत्सव इस साल हो!
शुभ नवरात्रि

पग-पग में फूल खिलें;
खुशी आप सबको इतनी मिले;
कभी ना हो दुखों का सामना;
यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई;
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई;
होगी अब मन की हर मुराद पूरी;
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई..
नवरात्रि की एडंवास में शुभकामनाएं

हो जाओ तैयार, मां अंबे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार मां अंबे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जाएगा पावन,
मां के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आंगन..

कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी तरफ से नवरात्रि की एडवांस में शुभकामनाएं करें स्वीकार….

नव कल्पना
नव ज्योत्सना
नव शक्ति
नव अराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना।

ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,
जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने, दिल खोल कर दिया…
जय शेरोंवाली माँ




सारी रात माँ के गुण गायें ..
माँ का ही नाम जपें ..
माँ में ही खो जाएँ …शुभ नवरात्रि

माँ की आराधना का ये पर्व है ,
माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है ,
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है ,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है…
नवरात्रि की शुभकामनाएं!

शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं ,
जो भी दर पर आते है ..
शरण में लिए जाते हैं। जय माता दी

कभी ना हो दुखों का सामना …
पग पग माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले।
नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं। शुभ नवरात्री।

नव दीप जलें , नव फूल खिलें ,
रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले , इस नवरात्री आपको वो
सब मिले जो आपका दिल चाहता है…शुभ नवरात्रि

|| ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ॐ ||

सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है ,
नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का …..
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है.. जय माता दी

जगत पालनहार है माँ ..मुक्ति का धाम है माँ ..
हमारी भक्ति का आधार है माँ … सबकी रक्षा की अवतार है माँ …
शुभ नवरात्रि




॥ ॐ ह्रीं दुं दुर्गाय नमः ॥

Meaning Of Navratra :
N – नवचेतना
A – अखंड ज्योति
V – विघन नाशक
R – राजराजेश्वरी
A – आनन्ददायी
T – त्रिकाल द्रिष्टि
R – रक्षण करती
A – आनन्ददायी नवरात्री

या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता| नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: ||

माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं से :
बल , बुद्धि , ऐश्वर्या , सुख , स्वास्थ्य , शान्ति , यश ,
निरभीखता , सम्पन्नता , प्रदान करें।

सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल, आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि

लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो,गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशिर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो॥
शुभ नवरात्री

1..2..3..4.. माता जी की जै जैकार॥नवरात्रि की हार्दिका शुभकामनाये

और पढ़े:-

Back to top button