जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में खोये थे,
जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे,
सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था,
वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था.
जय हिन्द
सीमा सुरक्षा बल स्थापना दिवस पर देश की सीमाओं
के कर्तव्यनिष्ठ, वीर व पराक्रमी प्रहरियों को कोटि-कोटि नमन।