Mahakal Mahadev Status Shayari – नमस्कार दोस्तों आपका हमारे नए पोस्ट में स्वागत है, हमारे इस नए पोस्ट में आपको मिलेगे नए महाकाल और महादेव attitude से भरे हिंदी status. दोस्तों अगर आप बाबा महाकाल के भक्त है तो आप इंटरनेट पर जरूर Mahakal Status, Mahadev Status या Bholenath Status सर्च करते होगे. दोस्तों हमने इससे पहले भी बाबा महाकाल पर status और शायरी की एक पोस्ट की थी जिसका लिंक भी इसी पोस्ट में आपको मिल जायेगा और हम आगे भी आपके साथ ऐसे status शेयर करते रहेगे. दोस्तों आप इन status और शायरी को Facebook, Whatsapp या किसी भी सोशल मीडिया साईट पर अपलोड कर सकते है, अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे.
जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं।
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं।
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।
लोग कहते हैं किसके दम पे उछलता हैं तू इतना,
मैंने भी कह दिया जिनकी चिलम के,
हुक्के की दम पर चल रही ये दुनिया हैं,
उन्हीं महाकाल के दम पे उछलता ये बंदा हैं।
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही।
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी हैं
वहाँ तेरी भी कोई औकात नही।
महाकाल तेरी कृपा रही तो
एक दिन अपना भी मुकाम होगा।
70-80 लाख की AUDI CAR होगी और
FRONT शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा।
कहता हैं की मौत सामने आएगा तो मैं डर जाऊंगा।
कैलाश तक चलने वाला महादेव का दीवाना हूँ,
मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा।
फिदा हो जाऊँ..
तेरी किस-किस अदा पर #महाकाल
अदायें लाख तेरी, बेताब #दिल एक हें मेरा
मिलती है तेरी भक्ती
#महाकाल बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा #तुझे मे…
श्मशान मे जलने के बाद।
#आँधी_तूफानों से वो डरते है
जिनके मन में #प्राण बसते है ।
#मौत_देखकर भी जो #हँसते है
बस उन्हीं के #मन में #महाकाल बसते है ।
किसी ने #मुझसे कहा !!
इतने #खुबसुरत नही हो तुम!!
मैने कहा #महाकाल 🔱के भक्त.
#खूंखार ही अच्छे लगते है….
#ॐजय_महाकालॐ
कोई #दौलत का दीवाना ,,, कोई #शोहरत का दीवाना ,,,#शीशे
सा मेरा #दिल ♡♡ ,,, मैं तो सिर्फ ••#महादेव •• का #दीवाना
हर हर महादेव
अपन की तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक है हम उसके, जिसकी दुनिया दिवानी है…
जय भोले… bHOLE_KA_BHAKt
कोई #दौलत का दीवाना ,,, कोई #शोहरत का दीवाना ,
,,#शीशे सा मेरा #दिल ♡♡ ,,, मैं तो सिर्फ ••
#महादेव •• का #दीवाना !! हर हर महादेव
ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता है,
जब भी मेरा #महाकाल देता है, दिल खोल कर देता है..!
#गरज उठे #गगन सारा, #समंदर छोड़े अपना #किनारा ,
#हिल जाये #जहान सारा, #जब गूंजे #महाकाल का नारा ।।।
#चल रहा हूँ धूप में तो #महाकाल तेरी #छाया है !!!
#शरण है तेरी सच्ची #बाकी तो सब #मोह माया है ।
मत कर इतना गरूर अपने आप पर,
पता नहीं महाकाल ने तेरे जैसे कितने बना कर मिटा दिए..!
** जय #महाकाल **
#मैंने तेरा नाम लेके ही #सारे काम किये है महादेव,
और लोग #समझते है कि बंदा बहुत #किस्मत वाला है !!!
#जब मुझे यकीन है के #महादेव मेरे साथ है..
तो इस से कोई #फर्क नहीं पड़ता के #कौन कौन मेरे खिलाफ है…!!!
और पढ़े:-
- 1000+ New Mahakal Status in Hindi
- 500+ New Attitude Status in Hindi
- 500+ Love Quotes In Hindi
- 500+ Sad Status in Hindi
- धमाकेदार भगवा राज स्टेटस इन हिंदी
- इंडियन आर्मी स्टेटस इन हिंदी
- New Girls Attitude Status in Hindi
- 100+ Attitude Status in Hindi
- 150+ Birthday Shayari in Hindi
- 250+ Mahakal Attitude Status in Hindi
पहचान बताना हमारी आदत नही
लोग चेहरा देख के ही बोल देते है
ये तो🔱#महाकाल के🙏भक्त है
जय महाकाल🚩
जहां बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार
वो दरबार भी किसी जन्नत से कम नही..!!
हर-हर महादेव शिवशंकर
” भोलेनाथ “।
पैसा नही है मेरी जेब मे सिर्फ
महाकाल की तस्वीर है।
सुबह शाम उसे देखता हूँ
क्योंकि वो ही मेरी तकदीर है।।
मैं सुल्तान नही हूँ, जो पिट पिट कर WINNER बनु,
मैं महाकाल का भक्त हूँ, एक ही बार में स्वाहा करू
कोई मुझसे मेरा सब कुछ छीन सकता हैं,
पर महाकाल की दीवानगी, मुझसे कोई नही छीन सकता
तू राजा की राजदुलॉरी, मैं सिर्फ़ लंगोटे आला सु,
भंग रगड़ क पिया करूँ मैं ख़ाली सोटे आला सु
।।जय श्री महाँकाल।।
जिन्दगी एक धुआँ हैं, जाने कहा थम जायेगा,
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति, जीवन सफल हो जायेगा
कहते हैं लोग अक्सर मुझे कि बावला हूँ मैं,
उनको क्या पता कि अपने बाबा महाँकाल का लाडला हूँ मैं
तेरे दरबार में आकर ख़ुशी से फूल जाता हूँ
गम चाहे कैसा भी हो मै आकर भूल जाता हूँ
बताने आऊ जो बात वही मै भूल जाता हूँ
ख़ुशी इतनी मिलती है कि मांगना भूल जाता हूँ
हर हर महादेव
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में।
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।
तिलक धारी सब पे भारी,
जय श्री महाकाल पहचान हमारी।
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं।
आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं।
खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया हैं महाकाल का।
इतना ना सजा करो मेरे महाकाल आपको नज़र लग जायेगी
और उस मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी।
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी ।।
खुल चुका हैं नेत्र तीसरा, शिव शंभू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा, जो भक्त हो महाकाल का।
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।
कौन कहता है भारत में
#fogg चल रहा है ?
यहाँ तो सिर्फ #महाकाल के भक्तो का
खौफ- चल रहा है.
कैसे कह दूँ कि मेरी,
हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया,
मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई .
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है!
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है!
ये केसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फ़ैली है जो सुगंध हवा में ,
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है |
तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है
प्यार करना है तो #महाकाल से करो
इन बेवफाओ में क्या रखा है।
#जय_श्री_महाकाल #सुप्रभात
#चीलम और चरस के नाम से मत कर #बदनाम ऐ दोस्त!
#महादेव को इतिहास उठा के देख ले # #महाकाल
ने जहर पिया था #गांजा चरस नहीं।।।
#जय_महांकाल ।।।
पहचान बताना हमारीआदत नही
लोग चेहरा देख के ही बोल देते है
ये तो #महाकाल के भक्त है
#जय_श्री_महाकाल
लोग कहते हे अगर हाथों की
लकीरों अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती
लेकिन हम कहतें हे की सर पर
#महाकाल का हाथ हो तो लकीरों की ज़रुरत नही होती
में👦#आशिक हुँ 🔱#महाकाल का
#Pagli👰तू भी #दीवानी बन जा #भोलेनाथ की🙏
#जय_महाकाल…
शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,,
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं,,
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,,
जब देखा उसने “महाकाल” के दीवाने आए हैं,,
भोले चाहे सुली प चढा दे
चाहे विष का प्याला प्या दे
एक तेरे ए जितणी प्यारी
बस उस भगतणी त मिलवादे भोले
I lovu u……….. вhσlє
#चिलम के #धुंये में हम #खोते चले गये.
#बाबा होश में थे #मदहोश होते चले गये #
जाने क्या # बात है. #महादेव के #नाम में
न #चाहते हुये भी उनके होते #चले गये
#जय_महाँकाल
हे शिवशंकर हे भोलेनाथ!
जीतेंगे हम हर बाजी…
बस देना हरपल साथ!
————-
हर हर महादेव
हे #महादेव… बस आज इतनी सी wish मेरी पूरी करना,,
जब भी में तेरी #पूजा करू तो मेरे बगल में सिर्फ#वो खड़ी रहे……!!
यह कह कर मेरे #दुश्मन मुझे छोड़ गये कि,
ये तो “महाकाल” का भक्त है,
पंगा लिया तो #महाकाल नंगा कर देंगे 😎
जय श्री महाकाल…🙏
” भोलेनाथ “।
चिंता नहीं है मृत्यु और काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे ऊपर मेरे महाकाल की!!
#जय महाकाल
आग लगे उस जवानी कों ज़िसमे
#महाकाल नाम की दिवानगी न होय
भोलेनाथ के भक्तो को
फ़क़ीरी का भुत चढ़ता है मोहब्बत का नही
हे भोलेनाथ जो जग को ना भाया, उसे तूने अपनाया
किस चीज़ का लालच देगा, हमको ये ज़माना
जब शिव ही मेरा मोह है और शिव ही मेरी माया
ये नशा किसी शीशी का नही, जो उतर जाये ये नशा
नाथो के नाथ भोलेनाथ का है, जो चढ़ता ही जाय
चिलम के धुंये में हम खोते चले गये
बाबा होश में थे मदहोश होते चले
गये जाने क्या बात है
महादेव के चिल्लम में न चाहते हुये भी उनके होते
भोलेनाथ के भक्त है
इसलिये भोले बनकर फिरते है
पर याद रखना,
कभी कभी तांडव करना भी जानते
तेरे दर पर आते आते मेरे महाकाल
जिंदगी की शाम हो गयी
और जिस दिन तेरा दर दिखा
जिंदगी ही तेरे नाम हो गयी
कहते है लोग अक्सर मुझे
कि बावला हूँ मैं
उनको क्या पता कि
अपने बाबा महाकाल का लाडला हूँ मैं
भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है..!
हम महाकाल की मोज में
और दुनिया लगी है हमारी खोज में
नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर तब जाके ये संसार मिला
बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है हम जो महाकाल का प्यार मिला
जय भोलेनाथ
भोले तेरे भी शौक निराले है
कहीं चिलम कहीं गांजा कहीं विष के प्याले है
इस दुनिया में भोले तेरे खेल निराले है
जय भोलेनाथ – Jay Bholenath
काल भी तुम #महाकाल भी तुम
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम
जय श्री महाकाल हर हर महादेव
और पढ़े:-
- 1000+ New Mahakal Status in Hindi
- 500+ New Attitude Status in Hindi
- 500+ Love Quotes In Hindi
- 500+ Sad Status in Hindi
- धमाकेदार भगवा राज स्टेटस इन हिंदी
- इंडियन आर्मी स्टेटस इन हिंदी
- New Girls Attitude Status in Hindi
- 100+ Attitude Status in Hindi
- 150+ Birthday Shayari in Hindi
- 250+ Mahakal Attitude Status in Hindi
चिलम के धुंए में हम खोते चले गये
बाबा होश में थे और मदहोश होते चले गये
जाने क्या बात है महादेव के नाम में
न चाहते हुये भी उनके होते चले गये
जय महादेव – Jay Mahadev
नसीब बदलता है, समय बदलता है, दुनिया भी बदलती है
पर मेरे महादेव जिसका हाथ पकड़े उसकी पुरी जिंदगी बदल जाती है
जय भोलेनाथ – Jay Bholenath
फकिरों की जिंदगी जी रहा हूँ मैं
मुझे भी अमीर बना देना
नहीं चाहिये धन-दौलत मुझे
बस तेरी ही भभूती से नहला देना
जय महाकाल – Jay Mahakal
एक ही शौक रखते है पर बैमिसाल रखते है
हालात कैसे भी हो
फिर भी जुबां पर हमेशा “जय महाकाल” रखते है
जय महादेव – Jay Mahadev
जब संकट कटने लगे और मिटने लगे कलेश
तब समझ जाना महाकाल ने कर लिया है हृदय में प्रवेश
जय भोलेनाथ – Jay Bholenath
किस्मत में जो लिखा होता है वो तो सबको मिलता है
पर जो किस्मत में नही लिखा होता है
वो भोले बाबा के दरबार में मिलता है
जय महाकाल – Jay Mahakal
धीरज रख वो रहमत की बरखा बरसा भी देगा
भोलेनाथ ने दर्द दिया है तो शिव शंकर बनकर वो दवा भी देगा
जय महादेव – Jay Mahadev
्रलय उनका ऐसा जैसे जन्नत का नजारा हो
तिनका भी हीरा बन जाये जब मेरे महाँकाल का सहारा हो
जय महाकाल – Jay Mahakal
भोले तेरे इश्क़ ने तबाही मचा रखी है
आधी दुनिया को पागल औऱ आधी को शायर बना रखी है
जय महाकाल – Jay Mahakal
आशिकी का आलम
कुछ यू निभाता हूं,
प्यार करता हूं सिर्फ शिव से
दीवाना महाकाल का कहलाता हूं!
जब #फितरत_में नशा महादेव_का हो
तो रूतबे_में गुरूर होना # लाजमी है
अकाल मौत वह मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या बिगाड़े जो भक्त श्री महाकाल का !
जिद पर अड़ जाए तो रुक तक मोड़ दे
अभी तक तेवर कहां देखे हैं महादेव के दीवानों के !
दिल में तो बस उसे ही बसानी है
जो मेरे भोले की दीवानी है !
ठंड ऊनको लगैगी जिनके करमो_में दाग_है”…
हम_तो_भोलेनाथ_के_भक्त्त_है_
भैया_हमारे_तो_मुहॅ_में_भी_आग_है…!!
हर_हर_महादेव .
दुश्मन_बनकर_मुझसे_जीतने_चला_था_नादान..!!*
मेरे_MAHAKAL_से_मोहब्बत_कर_लेता_तो_मै_खुद_हार_जाता..!!*
हीरे_मोती_और जेवरात_तो_सेठ_लोग पहनते है..!!
#हम_तो 💀* *#भोले_के_भक्त_है इसीलिए “रुद्वाक्ष” पहनते_है..!!*
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो #महाकाल के दिवाने है..!
भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है..!
#पागल सा #बच्चा हूँ, पर #दिल से #सच्चा हूँ,
थोड़ा सा #आवारा हूँ पर #महादेव तेरा ही #दीवाना हूँ..!!
#भांग से सजी है #सूरत तेरी करू कैसे इसका #गुणगान,
जब हो जायेगी #आँखे मेरी भी #लाल तभी दिखेगे #महाकाल..!
वो अजन्मे हैं, उनका ना आदि हैं ना अंत हैं,
अविनाशी हैं, कालोपरि हैं,
पंच महाभूतो के नाथ “भूतनाथ” हैं
वो कालो के काल महाकाल हैं वो।
लोग कहते हैं किसके दम पे उछलता हैं तू इतना,
मैंने भी कह दिया जिनकी चिलम के,
हुक्के की दम पर चल रही ये दुनिया हैं,
उन्हीं महाकाल के दम पे उछलता ये बंदा हैं।
तेरी जटाओं का एक छोटा सा बाल हूँ,
तेरे होने से मैं बेमिसाल हूँ।
तेरे होते मुझे कोई छू भी ना पाये,
क्योंकि मेरे भोलेनाथ, मैं तेरा लाल हूँ।
??हर शहर की गली गली मे काल का डेरा है,
मुझे किस चीज़ से डर,मेरे उपर तो महाँकाल का पहरा है…
कैलाश के वासी शिव लहरी:~
”जिनकी महिमा है गहरी”” जय हो बम लहरी
#हर_हर_महादेव #ॐ_नमः_शिवाय्#जय_श्री_महाकाल
#ऊँ_नम_शिवाय् #जय_शिव_शंकर!
#भोलेनाथ की क्रिपा आप सभी मित्रों पर सदैव बनी रहे!
हमे ढुंढना ईतना भी मुश्किल नही है मेरे दोस्त बस जिस महफील मे
#महाकाल की आवाज गुंज रही हो वहा चले आना
भक्ति ऐसी,#धड़कन बन जाए #____साँस आए तो #नाम #शिव का आए
#शिव_भक्ति का नशा ऐसा छा जाए बंद हो #आँखें भी तो नज़र मेरे #भोलेनाथ ही आए🙏
#हर_हर_महादेव
#भोलेनाथ के दीवाने हैं.
हमारी रगों में #खून कम और
#भोले बाबा का इश्क📿ज्यादा दौड़ता है
कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब- जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई।
ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता है,
मैं जो भी मांगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता है।
जय शंभो !!
अपने जिस्म को इतना न सँवारो,
यह तो मिट्टी में ही मिल जाना है,
सँवारना है तो अपनी रूह को सँवारो,
क्योंकि उस रूह को ही महाकाल के पास जाना है।
महाकाल का नारा लगा के दुनिया में हम छा गये,
दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो महाकाल के भक्त आ गये।
लोग कहते है , मैं बावली हूँ।
पर मैं तो मेरे ” mahadev ” की लाड़ली हूँ।
खौफ फैला देना नाम का , कोई पूछे तो कह देना ,
भक्त लौट आयी है ” mahadev ” की।
आँधी तूफ़ान से वो डरते है, जिनके मन में प्राण बस्ते है।
वो मौत देख कर भी हॅसते है , जिनके मन में ” महाकाल ” बस्ते है।
भक्त की भक्ति पे आपको आना है “ mahadev “.
जन्मो से प्यासे को गले लगाना है ” mahadev” .
सोच समझ कर तकलीफ देना किसी mahadev भक्त को यारो।
क्योकि उनका हिसाब फिर mahadev करते है।
ना मांगू महल , ना मोती , जन्म मिले उस आँगन में।
जहाँ जले महाकालेश्वर की ज्योति #हर_हर_mahadev
दुनिया पर किया गया , भरोसा तो टूट सकता है ?
लेकिन दुनिया के मालिक mahadev पर किया गया भरोसा कभी नहीं टूटता।
mahadev ये तेरा कर्म था की तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया।
मैं खुद से थी पराई , तूने अपना बना लिया।
आग लगे उस जवानी को , जिसमे mahadev के नाम की दीवानगी ना हो।
अजीब रिश्ता है मेरा #शिव_जी के साथ , जब भी मुसीबत आती है।
ना जाने किस रूप में आते है , हाथ पकड़ कर पार लगा देते है।
मैं उनके सामने सर झुकाती हूँ , वो सबके सामने मेरा सर उठाते है।
एक मिट्टी का दीया सारी रात अँधेरे से लड़ता है।
तू तो mahadev का bhakt है , तू किस बात से डरता है।
दिखावे की #मोहब्बत से दूर रहती हूँ।
इसीलिए #mahadev के नशे में चूर रहती हूँ। – भोले की दीवानी
koi पूछता है , करते क्या हो तुम।
हमने भी बड़ी शान से कह दिया , पूजा महादेव की ।। हर हर महादेव ।।
भोले को चाहने वाला दिल सख्त कहा ।
जो तोड़े किसी का दिल , वो #शिव भक्त कहा ।। हर हर महादेव ।।
लोग कहते है , पैसा रखो बुरे वक़्त में काम आएगा।
लेकिन मैं कहती हूँ , महादेव पर विश्वास रखो बुरा वक़्त ही नहीं आएगा।
हम वो हस्ती है , जिसकी Hobby #महाकाल की bhakti है।
ना कोई #चिंता , ना कोई #भय , #bholenath तेरी सदा ही जय ।। हर हर महादेव ।।
मैँ और मेंरा भोलेनाथ दोनो ही बङे भुलक्कङ है,
वो मेरी गलतियां भूल जाते है और मै उनकी मेहरबानियों को.
” भोलेनाथ “।
जहां बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार
वो दरबार भी किसी जन्नत से कम नही..!!
हर-हर महादेव शिवशंकर
” भोलेनाथ “।
पैसा नही है मेरी जेब मे सिर्फ महाकाल की तस्वीर है।
सुबह शाम उसे देखता हूँ क्योंकि वो ही मेरी तकदीर है।।
।।जय श्री महाँकाल।।
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ
मेरी हैसियत से ज्यादा मेरे थाली में तूने परोसा है
तु लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक, मुझे तुझपे भरोसा है
जय शिव शंकर
ये कैसी घटा छाई है हवा में नई सुर्खी आई है
फैली है जो सुगंध हवा में जरूर महादेव ने चिलम जलाई है
जय महाकाल – Jay Mahakal
लगाके दौलत में आग हमने ये शौक पाला है
कोई पुछे तो कह देना कि, ये पागल महाकाल का दिवाना है
जय महाकाल – Jay Mahakal
कर्ता करे ना कर सके #शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में #महाकाल से बड़ा न कोई !
#मुझे जरूरत नहीं उस इन्सान की
जो मतलब के लिए साथ हो#मैं खुश हूँ अपने
#महाकाल के साथ जो बिना मतलब के मेरे साथ है!
#हर_हर_महादेव #ॐ_नमः_शिवाय्
तू रूठा रूठा सा लगता है,
मेरे_महाकाल कोई तरकीब बता मनाने की
मैं ज़िन्दगी_गिरवी_रख दूंगा_हे बाबा
तू क़ीमत बता मुस्कुराने की..
बाबा_महाकाल_की_जय_हो..
जय श्री महाकाल
हर हर महादेव
शिव चरणन पे मस्तक धरिये
श्र्द्धा भाव से आरचन् करिये
मन को शिवाला रूप बना लो
रोम रोम में शिव को रमा लो
जय श्री महाकाल🙏🙏🙏
🙏जो महाकाल को दिल देता है 🙏
🙏महाकाल उसे दिल से देता है🙏
🙏जय श्री महाकाल🙏
पैसा नही है मेरी जेब मे सिर्फ #महाकाल की #तस्वीर है।
सुबह शाम उसे देखता हूँ क्योंकि वो ही #मेरी_तकदीर है।।
#BABA
काल का भी उस पर क्या आघात हो ….
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो..!!
हर तकलीफ से#इंसान का #दिल दुखता बहुत है,
पर हर तकलीफ से इंसान #सीखता भी बहुत है !!…
हर हर महादेव..
#जिंदगी_खोने से पहले,
कुछ कहना है तुमसे #दुनिया को रूठने से पहले,,
जिंदगी का क्या भरोसा बाबा,आज है कल नही
तू अपने #चरणों_में_लेले_साँस टूटने से पहले …
#मेरे_भोले तेरी #चौखट_से_सिर_उठाऊँ तो बेवफा कहना…….
#तेरे_सिवा किसी और को #दिल_मे_बसाऊँ तो बेवफा कहना……
तुझे अगर #मेरी_वफा_पर_शक है तो
एक #बार_ह्रदय से लगा के तो देख ,
मै #खुशी_के_मारे_न_मर जाऊँ तो बेवफा कहना
कौन कहता है मेरा #भोला नजर नहीं आता
बस वही तो #नजर आता है जब कोई और नजर नहीं आता..
बंम #बंम भोले
सारा #ब्राम्हॉंन्ड झुकता है जिसके शरण में,
मेरा #प्रणाम है उस बाबा #महादेव के चरण में…
हर हर महादेव
ना महीनों की गिनती, ना सालों का हिसाब है…
मोहब्बत आज भी #महाकाल से #बेइंतहा, बेहिसाब है
#जय_महाकाल
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं , जमाना उन्हें
क्या जलाएगा , जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं….
जय भोलेनाथ.
#मैँ और मैरा Bholenath दोनो ही बङे भुलक्कङ है.
वो मेरी गलतियां भूल जाते है और मै उनकी मेहरबानियों को..
हे मेरे #महाकाल आप भी अजीब से #बैंक के #मालिक है
मेरे जैसे #खोटे_सिक्के को भी बड़ी #हिफाजत से रखते हैं😘😘
#BABA
भुलेंगें वो भुलाना जिनका काम हैं,
मेरी तो महाकाल के बिना गुजरती नही शाम हैं।
कैसे भूलूँ मैं महाकाल को, जो मेरी जिदगी का दुसरा नाम हैं।
तेरी इबादत में रहने वालों को कोई छू भी नहीं सकता,
मेरे महाकाल मैं तो फिर भी तुम्हारे चरणों का दास हूं!!
~जय भोलेनाथ🙏
बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया
बस महाकाल से शुरू और महाकाल पर ही खत्म…
🙏।।जय महाकाल।।🙏
शिव खोजने से नहीं मिलते,
उनमे खो जाने से मिलते है !
🙏।।हर हर महादेव।।🙏
[/vc_column_text][vc_column_text]
हम तो एक ही रिश्ता जानते हैं!
दिल वाला रिश्ता… और दिल में तो
महाकाल मुस्कुरा रहा है,
तोड़ सारे भ्रम दोष कृपा बरसा रहा है.
तेरी माया तूँ ही जाने,
हम तो बस तेरे दीवाने
जय महाकाल
सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है….
हर हर महादेव
जिंदगी जब #महाकाल पे फिदा हो जाती है
सारी मुश्किले अपने आप जीवन से जुदा हो जाती हैं।
#बम बम भोले!
जब ज़माना मुश्किल में डाल देता है,
तब मेरा भोला हज़ारो रस्ते निकल देता है।
भूल कर एक भक्त के दर काल आ गया,
उस भक्त की जुबां पर महाकाल आ गया
सुनकर महाकाल का नाम काल बेहाल हो गया।
भोले न जाने क्या जादू कर दिया है तूने मुझ पर
अब डर दुनिया का नहीं तुझसे दूर जाने का लगता है।
गांजे मे गंगा बसी, चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे, और जग में महाकाल।।
हम महाकाल के भक्त हैं,
हमारे कहने पर तो समय भी रुकता है,
हम किसी से नहीं डरते क्योंकि
हमारे सामने तो हर राजा झुकता है ।
मौत को मैं मुठ्ठी में रखता हुँ,
मेरे हर सास को सावधान रखता हुँ।
अरे ! कोई मेरे अरमानों की होली क्या करेगा
महाकाल का भक्त हुँ,
दिल में सुलगता समशान रखता हुँ।
कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने,
“महाँकाल” उनका नाम है!
*🙏🏻 रोती हुई आँखों को #मेरे_महाकाल ही हँसाते है,*
*जब कोई नहीं आता तब #महाकाल ही आते है..👏🏻*
*🌺🙏🏻 जय श्री महाकाल 🙏🏻🌺*
#महाकाल मेरी 🎥कहानी में किरदार बहुत थे!!
पर तुमने तो मेरी📿तकदीर ही बदल दी..✌
🚩ओम नमः शिवाय🚩
💓जय श्री महाकाल💓
महाँकाल की अदालत की वकालात प्यारी हे,
खामोश रह,कर्म कर तेरा मुकदमा जारी है।
#हर हर महाँकाल
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है!
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है,
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ, प्यार तुम्हारा है!!!
जय जय भोलेनाथ!!
जिन्दगी एक धुआँ हैं जाने कहा थम जायेगा
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति जीवन सफल हो जायेगा
अलख_बम_का_नारा_काल_भी_घबरा_गया महाकाल
कहते है लोग अक्सर मुझे कि बावला हूँ मैं..!!
उनको क्या पता किअपने बाबा महाँकाल का लाडला हूँ मैं
जख्म भी भर जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महाकाल को तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ महाकाल नजर आयेगे…
हर हर महादेव
“महादेव” के भक्त है,ना किसी से कोई ईर्ष्या ना किसी से कोई होड़,
हमारी अपनी मंज़िल हमारी अपनी दौड़..!!
।।हर हर महादेव।।
दुनिया पर किया गया भरोसा तो टूट सकता है,
लेकिन दुनिया के मालिक महाकाल पर किया गया भरोसा कभी नहीं टूटता है..!
एक ही नशा सरेआम करते है, हालात चाहें जैसे भी हो..
दिल में महाकाली और जुबां पे महाकाल का नाम रखते हैं !!
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं।
हे कैलाश के राजा दम लगाने आजा,
चिलम बनाई ताजा अब तो आजा मेरे भोले बाबा !
महाँकाल का नारा लगा के दुनिया मै हम छा गये
दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो महाँकाल के भक्त आ गये?
।जय श्री महाकाल।।?
मेरे महाकाल कहते हैं कि मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा…
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ…
बाबा से दुआ करते है की वो आपको वो सारी खुशियाँ दे जो आप चाहते हैं,
बाबा का हाथ सदा आपके शीश पर बना रहे
महादेव… जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव “महादेव” कहते हैं … !!!
ॐ नमः शिवाय
शिव की शक्ति शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले….
महादेव की कृपा से आपको जिंदगी के
हर कदम पर सफ़लता मिले.
मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ …..
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ
||महाकाल||
जो चाह से मिलता हैं उसे चाहत कहते हैं
जो मांगने से मिलता है उसे मन्नत कहते हैं
जो बिना चाहे बिना मांगे मिले जाये
उसे मेरे महादेव की रहमत कहते हैं
मेडम, तुम हो नारी अंग्रेजी,
तुम्हें शौक है अंग्रेजी किताब का,
और मैं खिंचता हुँ चिलम,
क्योंकि, मैं भगत हुँ भोले बाबा का…
~जय महाकाल❤️
मौत का डर उनको लगता है
जिनके कर्मों मे दाग है
हम तो महाकाल के भक्त है
हमारे तो खून में ही आग है
।।जय श्री महाकाल🕉।।🙏
जहां बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार
वो दरबार भी किसी जन्नत से कम नही..!!
#हर-हर महादेव शिवशंकर
बहुत दिल भर चुका है खूब रोना चाहता हूँ
मैं महाकाल तेरी गोद में सिर रख कर
सोना चाहता_हूँ ।
~जय_श्री_महाकाल~ 🚩
जिन्हें ना हार का फिक्र,
नाही करते जित का जिक्र,
ना सम्मान का मोह,
और नाही अपमान का भय…
वो है सब से अलग, देवो के देव “महादेव”
~हर हर महादेव~❤️
भले ही मूर्ति बन कर बैठा है, पर मेरे साथ खड़ा है..!
जब भी संकट आए मुझ पर,
मुझसे पहले मेरा महाकाल खड़ा है!!
हर-हर महादेव!🙏
उसने ही जगत बनाया है,
कण-कण में वो ही समाया है..
दुख में भी सुख का अहसास होगा,
जब सिर पर शिव का साया है!!
~हर-हर महादेव~❤️ 🕉
नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर,
तब जाके ये संसार मिला..!
बड़ा ही भाग्यशाली हूं मैं…
जो महादेव का प्यार मिला..!!
।।जय महाकाल।।❤️ 🕉
फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर महाकाल
अदायें लाख तेरी, बेताब दिल एक हैं मेरा।
ना जीने की खुशी ना मौत का गम,
जब तक हैं दम, महाकाल के भक्त रहेंगे हम।
महादेव नाम आधार हैं,
जिसका वो तो किस्मत वाला हैं,
जीवन भर वो निर्भय रहता हैं,
जिसका महादेव रखवाला हैं।
महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ
ऐसी कोई बात नही ।
तेरी_भक्ती से ही पहचान है मेरी वरना
मेरी कोई ओकात_नही.
सारी दुनिया है जिसकी शरण में ,
अगर दुख मिटाने है अपने तो गिर जाओ महाकाल के चरण में…
भटक भटक के ये जग हारा,
संकट में दिया ना कोई साथ।
सुलझ गई हर एक समस्या,
महाकाल ने जब पकड़ा हाथ।
महाकाल तेरा नाम लेते लेते एक
नया इतिहास बनायेंगे जो भी देखेगा
हमे वो ये ही कहेगा कि हम
भी महाकाल की शरण मे जांयेगे
जय महाकाल
भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं, गले में मूँड माला,
साँपों का डेरा सजाया करते है, हम भक्त है उनके जो ताण्डव मचाया करते है
लगाके दौलत में आग,
हमने ये शौक पाला है,
कोई पुछे तो कह देना कि,
ये पागल महाकाल का दिवाना है ।
जय महाकाल
तेरी चौखट पे आना मेरा काम था ,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम था।
छोड़ दी कस्ती मैंने तेरे नाम पर ,
अब किनारे लगाना तेरा काम है मेरे
” भोलेनाथ “।
दुनिया पर किया गया, भरोसा तो टूट सकता है ?
लेकिन दुनिया के मालिक mahadev पर किया गया
भरोसा कभी नहीं टूटता।
{-भोले की लीला में मुझे डूब जाने दो-}
{-शिव के चरणों में शीश झुकाने दो-}
{-आज है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन-}
{-आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो-}
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको.
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय.
#हे_महाकाल
आदत अपनी छोड़ दो यु रोज़ #सवरने की ,
#धड़कने रुक जाती है तुम्हे #देखने वालो की !
#BABA
कुछ सोचूं तो आपका ख्याल आ जाता है;
कुछ बोलूं तो होठों पर आपका नाम आ जाता है;
कब तलक बयाँ करूँ दिल की बात आपके सामने;
हर सांस में अब #महाकाल आपका एहसास आ जाता है।
#Jai_mahakal
ना किसी #अभाव मे जीते है… ना किसी के #प्रभाव मे जीते है…
#महाकाल के भक्त है हम, सिर्फ अपने #स्वभाव मे जीते है…
#हर_हर_महादेव #जय_महाकाल
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का परसाद मिले आपको,
आप करे अपनी ज़िन्दगी में इतनी तरक्की,
हर किसी का प्यार मिले आपको…!!!!
जय भोले शिवशंकर बाबा की जय……
जिसके सिर पर हाथ महाकाल तुम्हारा हैं
रोशन उसका सारा जहा है
किस्मत महाकाल तेरे हाथ में है मेरी
लिख दे पूरी उम्र सेवा तेरी
क्यों नही सिर्फ मुझ पर करता ये उपकार
महाकाल में भी हु तेरी कृपा का हक़दार
कोई मुझसे मेरा सब कुछ छीन सकता हैं,
पर महाकाल की दीवानगी, मुझसे कोई नही छीन सकता।
जय महाकाल
जो नहीं है मेरे पास वो Bhoले तेरा ख्वाब है,
बस कुछ याद है आपकी वो Laजवाब है
जय भोले, जय महाकाल
सरगम की सब धुन कानो को लगती है मधुर,
वो धुन ही क्या जिसमे महाकाल नाम पुकारा न हो,
कहते है मारता नहीं सबको बचाता है महाकाल तू जहां में,
वो इंसान ही क्या जो महाकाल तेरे नाम का दिवाना न हो
_*|| महाकाल का दीवाना ||*_
बाबा की तारीफ़ करूँ कैसे, मेरे शब्दों मेँ इतना ज़ोर नहीँ,
सारी दुनिया मे जाकर ढूढ लेना, मेरे महांकाल जैसा कोई और नही!
ह्र्दय से ॐ सुमिरन किया तो आवाज़ महाकालेस्वर तक जाएगी,
बाबा ने जो सुन ली हमारी, तो हर बिगड़ी ही बन जाएगी!!
जय श्री महांकाल
ना होटल जाएगे ना डिस्को जाएगे
भगवान “MAHANKAL” के भक्त है
उनके चरणो मे नया साल बनाएगे
मैं चूम लू मोत को अगर मेरी एक
प्रार्थना वो स्वीकारती हो।।।।
बस मेरी चिता की राख से बाबा
महाकाल की भस्माआरती हो
कल एक #दोस्त🕴 बोला~ 👽 पार्टी 🍹दे दे
“अरे भाई#पार्टी🍻 तो #लड़किया👩 दिया करती है”
हम तो 🕉#भोले_के_भक्त🕉 हैं
#भंडारा 🍻किया करते है।।
मैं झुक नही सकता मैं #शौर्य का #अखँड भाग हूँ
जला दे जो #अधर्म की रुह को मै वही #महादेव का दास हूँ
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते है !
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते है !.
#ताबीज हमने कभी पहना नहीं #हाथ हमने कभी दिखलाया नहीं यकीन है
की #महाकाल साथ है मेरे भले #नज़र कभी वो आया नहीं #Mahakal
काल का भी उस पर क्या आघात हो…
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो..!!
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है!
भगवा मेरी जान भगवा है इमान ।।
भोले तेरी भक्ती में भगवामय सारा हिन्दूस्तान ।।
हर हर महादेव
ना जीने की खुशी ना मौत का गम ।।
जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम ।।
“हर हर महादेव”
#महाकाल की सेवा जिसको मिले सबसे बड़ा धनवान है वो।
#महाकाल की लगन जिसको लगी किस्मत वाला इंसान है वो।
#जय_श्री_महाकाल🚩
🚩कोई #दौलत का दीवाना,कोई #शोहरत का दीवाना ,,,
#शीशे🚩🚩सा मेरा #दिल ♡मैं तो सिर्फ ••
#जय श्री mahakaal •• का #दीवाना🚩!⚔जय श्री mahakaal
☝ #चीलम_खीच के । #भागं_पीट के ,
#रमे_तन_भस्म #का_चोला
#तीनों_लोक_दीखे। #थर_थर_कापे
जदै #ताडंव_करे_मेरा ⛳ #भोला⛳ ☝
🚩♠ #जय_श्री_महाँकाल ♠🚩
और पढ़े:-
- 1000+ New Mahakal Status in Hindi
- 500+ New Attitude Status in Hindi
- 500+ Love Quotes In Hindi
- 500+ Sad Status in Hindi
- धमाकेदार भगवा राज स्टेटस इन हिंदी
- इंडियन आर्मी स्टेटस इन हिंदी
- New Girls Attitude Status in Hindi
- 100+ Attitude Status in Hindi
- 150+ Birthday Shayari in Hindi
- 250+ Mahakal Attitude Status in Hindi