नफरत नहीं हम प्रेम के आदि है
हमें गर्व है हम हिन्दूत्व वादी है .
जय श्री राम
Related Shayari
-
जलते दीपक में भगवा है कब तक उसे बुझाओगे
जलते दीपक में भगवा है कब तक उसे बुझाओगे
भगवा मिटाने वालों कैसे सूरज चाँद मिटाओगे.
जय श्री राम -
जब उठेगी हिन्दू तलवारे, कोहराम मच जाएगा
जब उठेगी हिन्दू तलवारे, कोहराम मच जाएगा
इतिहास की तुम चिंता ना करो, पूरा भूगौल ही बदल जाएगा
जय श्री राम
जय हिन्दूत्व -
राम राष्ट्र की संस्कृति है, राम राष्ट्र के प्राण है
राम राष्ट्र की संस्कृति है, राम राष्ट्र के प्राण है
राम के मंदिर का मतलब, भारत का नवनिर्माण है
जय श्री राम -
हरे रंग का सपना लेकर आया था अफझल इस माटी में
हरे रंग का सपना लेकर आया था अफझल इस माटी में
छत्रपति महाराज ने घुसा दिया भगवा उसकी छाती में
जय श्री राम -
जिसने देखा भगवा का अंदाज वो सदमे में है
जिसने देखा #भगवा का अंदाज वो सदमे में है,
तभी तो पूरी दुनियां #श्री_राम के कदमो में है।
!!जय श्री राम!! -
दिलो पर भगवा प्रेम छाया है, राम राज्य फिर से आया है
दिलो पर भगवा प्रेम छाया है, राम राज्य फिर से आया है
देख ताकत हिन्दुओ की, पूरा संसार घबराया है
जय श्री राम -
हिन्दू पुत्र हु माँ भारती का, मैं कैसे दर जाऊंगा
हिन्दू पुत्र हु माँ भारती का, मैं कैसे डर जाऊंगा
मैं मिट के अमर रहू या ना रहू, लेकिन भगवा अमर कर जाऊंगा
जय श्री राम -
भगवा की ताकत के आगे ब्रम्हांड भी सर झुकाता है
भगवा की ताकत के आगे ब्रम्हांड भी सर झुकाता है.
सुबह शाम सूरज भी भगवा ओढ़कर आता है.
जय श्री राम