इस बार मिलने की शर्त ये रखेंगे,
दोनों अपनी घड़ियाँ उतार फेकेंगे।
Tag: 2 line sad status in hindi
एक बार ही बहकती हैं ये नजरे किसी को देखकर…
ये इश्क है साहब सौ बार नहीं होता।
हल्की हल्की सी सर्द हवा ज़रा ज़रा सा दर्द,
अंदाज अच्छा है ए नवम्बर तेरे आने का।

मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी,
हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते।
समझदार ही करते है अक्सर गलतिया,
कभी देखा है किसी पागल को मोहब्बत करते।
अब डर लगता है मुझे उन लोगो से,
जो कहते है, मेरा यक़ीन तो करो।
ये तो अच्छा है कि दिल सिर्फ सुनता है,
अगर कहीं बोलता होता तो क़यामत आ जाती।

बहुत देखा है ज़िन्दगी में समझदार बनकर,
पर ख़ुशी हमेशा पागल बनकर ही मिली है।
फैसला हो जो भी, मंजूर होना चाहिए,
जंग हो या इश्क, भरपूर होना चाहिए।
चुपके से हम ने भेजा था एक गुलाब उसे,
खुशबू ने सारे शहर मैं तमाशा बना दिया..!
इबादत ए इश्क की तुम एक नजर देख लेना,
हमारे बिना है जो काटना वो सफर देख लेना।

जिसको तूफ़ान से उलझने की हो आदत
ऐसी कश्ती को समन्दर भी दुआ देता है.
अदब्ब की बात है वरना जरा सोचो,
जो शख्स सुनता है, वो बोल भी तो सकता है.
झूठ कहूँ तो लफ़्ज़ों का दम घुटता है,
सच कहूँ तो लोग खफा हो जाते हैं।
शाखें अगर रही तो पत्ते भी आएंगे…
ये दिन बुरे हैं तो अच्छे भी आएंगे।