उसने ही जगत बनाया है,
कण-कण में वहीं समाया है ।
दुःख भी सुख-सा बीतेगा,
सर पे जब शिव का साया है…
हर हर महादेव…🙏
हे शिवशंकर हे भोलेनाथ!
जीतेंगे हम हर बाजी…
बस देना हरपल साथ!
—————-
हर हर महादेव
मने तो अपने आप को महाकाल के चरणों में रख दिया,
दुनियाँ ही हमारी महाकाल हैं, अब इतना समझ लिया।
#महाकाल तुम से छुप जाए मेरी #तकलीफ
#ऐसी कोई बात #नही ।
#तेरी_भक्ती से ही #पहचान है मेरी #वरना
#मेरी कोई #ओकात_नही ।।
पहचान बताना हमारी आदत नही
लोग चेहरा देख के ही बोल देते है
ये तो 🔱#महाकाल के 🙏भक्त है
💀🐂जय श्री महाकाल🕉🚩
चिंता नहीं है मृत्यु और काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे ऊपर मेरे महाकाल की!!
#जय महाकाल
वक्त गूंगा नहीं बस मौन है,
वक्त आने पर बता देता है किसका कौन है!!
#जय शिव शंकर
ना कोई हमारा ना हम किसी के हैं,
बस एक महादेव ही है और हम उसी के हैं..!!
#हर-हर महादेव